टी-20 रैंकिंग / कोहली एक स्थान के फायदे के साथ 9वें पायदान पर; राहुल छठे स्थान पर, टॉप-10 बल्लेबाजों में सिर्फ दो भारतीय

खेल डेस्क. भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल शनिवार को जारी आईसीसी टी-20 रैंकिंग में छठे स्थान पर हैं। वहीं, भारतीय कप्तान विराट कोहली एक स्थान के फायदे के साथ 9वें पायदान पर पहुंच गए हैं। उनके 683 पॉइंट हैं। टॉप-टेन बल्लेबाजों में भारत के दो खिलाड़ी ही शामिल हैं। हालांकि, एक भी भारतीय शीर्ष दस गेंदबाजों में शामिल नहीं हैं।


गेंदबाजों की टी-20 रैंकिंग में अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान पहले तो इसी देश के रहमान दूसरे स्थान पर हैं। बुमराह 8 स्थान के फायदे के बाद रैंकिंग में 39वें स्थान पर हैं।


राहुल ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल से 6 अंक पीछे


भारत-श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खत्म होने के बाद आईसीसी रैंकिंग जारी की गई है। राहुल ने श्रीलंका के खिलाफ दो पारियों में 45 और 54 रन बनाए, जिससे उन्हें 26 अंक का फायदा मिला। उनके 760 रेटिंग पॉइंट हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल से सिर्फ 6 अंक पीछे हैं। बल्लेबाजों में शिखर धवन भी एक स्थान के फायदे से 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं। मनीष पांडे भी चार स्थान की छलांग लगाकर 70वें पायदान पर हैं।


नवदीप सैनी 146 स्थान की छलांग के साथ 98वें स्थान पर पहुंचे
भारतीय तेज गेंदबाजों को आईसीसी की ताजा जारी रैंकिंग में काफी फायदा हुआ है। श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए नवदीप सैनी 146 स्थान की लंबी छलांग के साथ 98वें स्थान पर पहुंच गए हैं। शार्दुल ठाकुर भी 92वें पायदान पर हैं। इन दोनों तेज गेंदबाजों ने हाल ही में खत्म हुई टी-20 सीरीज में पांच-पांच विकेट लिए हैं। 


भारत टीम रैंकिंग में पांचवें स्थान पर 


वहीं, आईसीसी की टीम रैंकिंग में भारत 260 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर बरकरार है। उसे दो अंकों का फायदा हुआ है। भारत से टी-20 सीरीज हारने के बाद श्रीलंका को दो अंकों का नुकसान हुआ है और वह 236 अंकों के साथ आठवें पायदान पर है। टीम रैंकिंग में पाकिस्तान पहले, इंग्लैंड दूसरे और दक्षिण अफ्रीका तीसरे पायदान पर है। 


Popular posts
सेजल सुसाइड / सेलिब्रिटी साइकेट्रिस्ट ने कहा- ग्लैमर की चकाचौंध से लोग भटक जाते हैं, मेरे पास आ चुके डिप्रेशन के शिकार कई सेलेब्स
बातचीत / 'उरी' में फ्लाइट लेफ्टिनेंट सीरत कौर बनीं कीर्ति कुल्हारी बोलीं, गणतंत्र ने हमें असली आजादी दी तभी तो आज विरोध कर पाते हैं
उपलब्धि / 'द फॉरगॉटन आर्मी' के म्यूजिक एल्बम ने 1000 कलाकारों के लाइव परफॉर्मेंस के साथ बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
यूएन की रिपोर्ट / दुनिया में 47 करोड़ लोग या तो बेरोजगार या उनके पास पर्याप्त काम नहीं
ऑक्सफेम रिपोर्ट / देश के 1% अमीरों की दौलत 70% आबादी की संपत्ति से 4 गुना, भारत की महिलाओं का इकोनॉमी में हर दिन 19 लाख करोड़ का योगदान