हिमाचल / कुल्लू में तैनात आईटीबीपी के एएसआई काे ब्रेन हेमरेज और पैरालिसिस, पत्नी ने कहा- इस हालत के लिए अधिकारी जिम्मेदार

कुल्लू. बबेली आईटीबीपी केंद्र में तैनात एएसआई काे ब्रेन हेमरेज और पैरालिसिस हो गया। जिसके चलते उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से एएसआई की गंभीर हालत के चलते पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। वहीं, एएसआई सुभाष चंद्रा और उनकी पत्नी सीमा ने उनकी इस हालत के लिए आईटीबीपी के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया।


विनती करने के बाद भी फील्ड में भेजा गया


एएसआई की पत्नी सीमा ने कहा कि सुभाष 2017 से ब्लड प्रेशर के मरीज हैं। इसके बावजूद भी उन्हें हार्ड ड्यूटी पर भेजा गया। उन्होंने कहा कि अधिकारियों से विनती करने के बाद भी आठ बार फील्ड में भेजा गया।


उन्होंने बताया कि कैटेगरी में डालने के बाद ऐसे जवानों को हार्ड ड्यूटी पर नहीं भेजा जाता, लेकिन सुभाष चंद्रा को इसके बावजूद भी हार्ड ड्यूटी पर भेजा गया। जिसके चलते एएसआई डिप्रेशन में चला गया। उन्होंने बताया कि इस बारे में उन्होंने आला अधिकारियों को भी अवगत करवाया था, लेकिन किसी ने नहीं सुनी। उनके पति को राजस्थान, उत्तराखंड, दिल्ली समेत 8 जगहों पर ड्यूटी पर भेजा गया।


चार दिन में कोई देखने भी नहीं आया


एएसआई की पत्नी ने कहा कि यह नियमों के विरुद्ध है और पति को बिना कारण के परेशान किया गया है। पति को अधिकारियों की ओर से फिटनेस ट्रेनिंग पर भी भेजा गया। सुभाष चंद्रा और पत्नी सीमा ने आरोप लगाया है कि उनकी इस हालत के लिए आईटीबीपी के अधिकारी जिम्मेदार हैं। इसलिए वह जांच की मांग करती हैं। सीमा का कहना है कि उनके कुल्लू में चार दिन से भर्ती हैं लेकिन, कोई अधिकारी देखने नहीं आया। उधर, आईटीबीपी बबेली स्थित डिप्टी कमांडर सुरेश का कहना है कि उनके ध्यान में ऐसा कोई मामला ही नहीं।


Popular posts
सेजल सुसाइड / सेलिब्रिटी साइकेट्रिस्ट ने कहा- ग्लैमर की चकाचौंध से लोग भटक जाते हैं, मेरे पास आ चुके डिप्रेशन के शिकार कई सेलेब्स
बातचीत / 'उरी' में फ्लाइट लेफ्टिनेंट सीरत कौर बनीं कीर्ति कुल्हारी बोलीं, गणतंत्र ने हमें असली आजादी दी तभी तो आज विरोध कर पाते हैं
उपलब्धि / 'द फॉरगॉटन आर्मी' के म्यूजिक एल्बम ने 1000 कलाकारों के लाइव परफॉर्मेंस के साथ बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
यूएन की रिपोर्ट / दुनिया में 47 करोड़ लोग या तो बेरोजगार या उनके पास पर्याप्त काम नहीं
ऑक्सफेम रिपोर्ट / देश के 1% अमीरों की दौलत 70% आबादी की संपत्ति से 4 गुना, भारत की महिलाओं का इकोनॉमी में हर दिन 19 लाख करोड़ का योगदान