विधानसभा चुनाव / बलमुचू को कांग्रेस ने सीएम के खिलाफ टिकट ऑफर किया, बोले- पहले मांगा था, तब क्यों नहीं कहा

रांची (बिनाेद ओझा). कांग्रेस ने अपने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार बलमुचू काे पूर्वी सिंहभूम सीट से मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है। लेकिन बलमुचू इसके लिए तैयार नहीं हैं। उन्हाेंने साफ कहा कि वह हर हाल में घाटशिला विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। इसके लिए उन्हाेंने कांग्रेस छाेड़ने का मन बना लिया है।



कांग्रेस का ऑफर मिलने के बाद बलमुचू मंगलवार काे आजसू प्रमुख सुदेश महताे और आजसू सांसद चंद्रप्रकाश चाैधरी से मिले। उन्हाेंने आजसू टिकट पर घाटशिला से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई। कहा जा रहा है कि वह 14 नवंबर काे आजसू का दामन थाम लेंगे और 16 नवंबर काे घाटशिला से नामांकन दाखिल करेंगे।


इस संबंध में पूछे जाने पर बलमुचू ने सिर्फ इतना कहा कि उन्हाेंने सुदेश महताे और चंद्रप्रकाश चाैधरी से भेंट की है। उनके बीच राजनीतिक मुद्दे पर गंभीर वार्ता हुई है। प्रदीप बलमुचू ने कहा-मैंने लंबे समय तक कांग्रेस के लिए काम किया। लेकिन पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष जैसे पद पर रहे व्यक्ति के लिए गठबंधन के सहयाेगी के साथ जाेरदार दावा नहीं किया। जबकि गठबंधन के सहयाेगी झामुमाे ने अपने जिला अध्यक्ष के लिए पूरा दबाव बनाया और पार्टी ने उसे मान भी लिया।


'जल्दी बताऊंगा-किस पार्टी से चुनाव लड़ूंगा'
प्रदीप बलमुचू ने कहा-मैं लगातार घाटशिला क्षेत्र में काम करता रहा हूं। अपनी राजनीतिक जमीन और कार्यकर्ताओं काे निराश नहीं कर सकता। इसलिए हर हाल में घाटशिला से चुनाव लड़ने का मन बना लिया है। जल्दी ही घाेषणा कर दूंगा कि किस पार्टी से चुनाव लड़ूंगा। इसके लिए मैँने कार्यकर्ताओं से रायशुमारी कर ली है। कार्यकर्ताओं ने मुझसे हर हाल में चुनाव लड़ने का वादा लिया है।


'मैंने दो साल अपने क्षेत्र में तैयारी की है'
प्रदीप बलमुचू ने कहा-मैंने दाे साल पहले ही पार्टी आलाकमान से कहा था कि वह मुख्यमंत्री के खिलाफ पूर्वी सिंहभूम से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। लेकिन, इसके लिए अभी आदेश दिया जाए ताकि तैयारी कर सकें। लेकिन उस समय आलाकमान ने न काेई सुझाव दिया और न ही काेई निर्देश दिया। इस वजह से मैं लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र घाटशिला में काम करता रहा। इसलिए हर हाल में घाटशिला से ही चुनाव लड़ूंगा।


Popular posts
सेजल सुसाइड / सेलिब्रिटी साइकेट्रिस्ट ने कहा- ग्लैमर की चकाचौंध से लोग भटक जाते हैं, मेरे पास आ चुके डिप्रेशन के शिकार कई सेलेब्स
बातचीत / 'उरी' में फ्लाइट लेफ्टिनेंट सीरत कौर बनीं कीर्ति कुल्हारी बोलीं, गणतंत्र ने हमें असली आजादी दी तभी तो आज विरोध कर पाते हैं
उपलब्धि / 'द फॉरगॉटन आर्मी' के म्यूजिक एल्बम ने 1000 कलाकारों के लाइव परफॉर्मेंस के साथ बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
यूएन की रिपोर्ट / दुनिया में 47 करोड़ लोग या तो बेरोजगार या उनके पास पर्याप्त काम नहीं
ऑक्सफेम रिपोर्ट / देश के 1% अमीरों की दौलत 70% आबादी की संपत्ति से 4 गुना, भारत की महिलाओं का इकोनॉमी में हर दिन 19 लाख करोड़ का योगदान